About Chitransh Mahasabha ,Bareilly
अखिल भारतीय चित्रांश महासभा विशाल वटवृक्ष की तरह है इसकी शाखाएं प्रदेश के सभी जिलों में मौजूद है बरेली में अखिल भारतीय चित्रांश महासभा की कार्यकारिणी का गठन 2 सितंबर 2005 में हुआ था तब से आज तक चित्रांश महासभा चित्रांश परिवारों में बहुत लोकप्रिय है चित्रांश महासभा ही एक ऐसा संगठन है जो 18 वर्षों से लगातार कई कार्यक्रम करता चला आ रहा है बरेली में अब तक 17 मेधावी छात्र अलंकरण समारोह हो चुके हैं तथा 16 कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन समारोह भी सफलतापूर्वक किए जा चुके हैं इस बार भी विशाल चित्रांश समागम एवं कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन होना तय हुआ है इन सम्मेलनों में के माध्यम से अब तक लगभग 4000 से ज्यादा रिश्ते परिणय सूत्र के बंधन में बंध चुके हैं बरेली में अब तक लगातार 12 मेडिकल कैंप लग चुके हैं साथ ही कई मोतियाबिंद के ऑपरेशन भी महासभा द्वारा कराए जा चुके हैं बरेली में अब तक कई कार्यक्रम जैसे होली मिलन समारोह तीज महोत्सव कैरियर गाइडेंस महापुरुषों की जयंती समारोह आदि अनेक कार्यक्रम होते रहते हैं हमारा एक सफल प्रयास है कि सभी चित्रांश परिवारों के सहयोग से ही बरेली को एक अनमोल विधायक डॉ अरुण कुमार तथा 10 सभासद मिले आप सभी का साथ और सहयोग हमेशा ऐसे ही मिलता रहे |